कहते हैं प्यार का पहला अक्षर ही अधूरा है, इसलिए किसी का प्यार कभी पूरा
नहीं होता। सच्चा प्यार हर किसी के नसीब में नहीं होता। जब दिल टूटता है तो
दिल के अरमान बिखर जाते हैं और खुद को संभालना बहुत ही मुश्किल हो जाता
है। बेवफाई पर बनाई कुछ शेरो शायरियां आपके साथ शेयर करते हैं।
न जाने इसे किसकी तलाश रहती है
यह जानकर कि वह किस्मत में नहीं है
फिर भी उन्हें पाने की आस रहती है।
◆ दिल जो टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम भी
हम ना रहे तो याद करोगे तुम भी
आज कहते हो हमारे पास वक्त नहीं है
पर 1 दिन मुझ पर वक्त बर्बाद करोगे तुम भी।
◆ एक पल में आकर गुजर जाता है
यह हवा का एक झोंका है
प्यार कहती है सारी दुनिया जिसे
कुछ नहीं एक रंगीन धोखा है।
◆ तलाश करोगे तो जरुर तुम्हें कोई मिल जाएगा
लेकिन हमसा तुम्हें कौन चाहेगा
चाहत की निगाहों से वह तुम्हें देखेगा जरूर
लेकिन आंखें हमारी वह कहां से लाएगा।
◆ इस कदर हमारी चाहत का इंतिहान में लिजिए
क्यों हो हमसे खफा यह बयां तो कीजिए
कर दीजिए माफ अगर हो गई हमसे खता
खामोश रहकर हमें सजा ना दीजिए।
◆ दूर जाकर भी हम से दूर जा ना सके
इतना रोए कि किसी को बता ना सके
दर्द यह नहीं कि वह हमें मिल ना सके
दर्द यह है कि हम उन्हें भुला ना सके।
◆ लाखों मंजिले होगी, लाखों कारवां होंगे
निगाहें तुम को ढूंढेगी और न जाने तुम कहां होगें।
◆ खुदा मुझको तुझसे भी महरुम कर दे
जो कुछ और तेरे सिवा चाहती हो
नजर भर के जो देख सकते हैं तुझको
मैं उनकी नजर देखना चाहती हूं।
◆ देखा जब मैंने उन्हें नजरें झुकाई ना गई
और जब देखा उन्होंने मुझ नजरें उठाई ना गई।
◆ वो जब होते हैं नजरों से दूर, फिर कोई रोशनी नहीं होती
राह नजर आती है हजार, पर कोई मंजिल नहीं होती।
◆ इस तरह मोहब्बत को निखारा जाए
चांदनी रात को फूलों से संवारा जाए
जिसको सुनते ही मचल जाए जमाने वाले
कोई ऐसा गीत ख्यालों में उतारा जाए चाहते हैं।
◆ हम जिन्हें चाहते हैं वह चाहते हैं किसी और को
खुदा करें जिन्हें को चाहे वह भी चाहे किसी और को।
◆ तेरी बेवफाई का कोई गिला नहीं
क्या हुआ जो तू मुझे मिला नहीं
फिर भी खुदा से दुआ करेंगे हमनशी
तुझको वह मिले जो हमें भी मिला नहीं।
◆ शिकवा नहीं लब पर ,सिर्फ आंखों में आंसू है
जूबां तो हमारे बस में है, पर आँख बेकाबू हैं।
◆ कुछ राज ऐसे होते हैं जो बताए नहीं जाते
कुछ आंसू ऐसे होते हैं जो बहाएं नहीं जाते।
◆ दिल में थे बहुत जख्म मगर उन्हें दिखा ना सके
आए तो थे आंखों में अश्क पर उन्हें बहा ना सके।
◆ दिल जीत ले वह जिगर रखते हैं
कत्ल कर दे वह नजर हम भी रखते हैं
वादा किया है किसी को मुस्कुराने का
वरना आंखों में समंदर हम भी रखते हैं।
◆ जिस दिल में बसाया था प्यार उसका
उस दिल को हमने तोड़ दिया
वह बदनाम ना हो इसलिए
उसका नाम लेना छोड़ दिया।
◆ दर्द को दिल के सीने में छुपाना भी कला है
आंसुओं को बरसात में छुपाना भी कला है।
दोस्तों ! आशा है, बेवफाई पर बनाई हुई यह चुनिंदा शेरो शायरी आपको बेहद पसंद आई होगी। हम और भी बेवफाई पर बनाई हुई शेरो शायरी आपसे शेयर करते रहेंगे। आप हमेशा रूपमय इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
अवश्य पढ़े :- १] महिला संगीत संध्या पर हिंदी नाटिका
२] ज़िंदगी पर हिंदी कविता
३] प्रेरणादाई हिंदी शेरो शायरी
४] ज़िंदगी कैसे और भी खूबसूरती से जिए ?
बेवफाई पर हिंदी शेरो शायरी
Sad Love Hindi Shero Shayari / Messages
◆ न जाने ये नज़र क्यों उदास रहती हैन जाने इसे किसकी तलाश रहती है
यह जानकर कि वह किस्मत में नहीं है
फिर भी उन्हें पाने की आस रहती है।
◆ दिल जो टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम भी
हम ना रहे तो याद करोगे तुम भी
आज कहते हो हमारे पास वक्त नहीं है
पर 1 दिन मुझ पर वक्त बर्बाद करोगे तुम भी।
◆ एक पल में आकर गुजर जाता है
यह हवा का एक झोंका है
प्यार कहती है सारी दुनिया जिसे
कुछ नहीं एक रंगीन धोखा है।
◆ तलाश करोगे तो जरुर तुम्हें कोई मिल जाएगा
लेकिन हमसा तुम्हें कौन चाहेगा
चाहत की निगाहों से वह तुम्हें देखेगा जरूर
लेकिन आंखें हमारी वह कहां से लाएगा।
◆ इस कदर हमारी चाहत का इंतिहान में लिजिए
क्यों हो हमसे खफा यह बयां तो कीजिए
कर दीजिए माफ अगर हो गई हमसे खता
खामोश रहकर हमें सजा ना दीजिए।
◆ दूर जाकर भी हम से दूर जा ना सके
इतना रोए कि किसी को बता ना सके
दर्द यह नहीं कि वह हमें मिल ना सके
दर्द यह है कि हम उन्हें भुला ना सके।
◆ लाखों मंजिले होगी, लाखों कारवां होंगे
निगाहें तुम को ढूंढेगी और न जाने तुम कहां होगें।
◆ खुदा मुझको तुझसे भी महरुम कर दे
जो कुछ और तेरे सिवा चाहती हो
नजर भर के जो देख सकते हैं तुझको
मैं उनकी नजर देखना चाहती हूं।
◆ देखा जब मैंने उन्हें नजरें झुकाई ना गई
और जब देखा उन्होंने मुझ नजरें उठाई ना गई।
◆ वो जब होते हैं नजरों से दूर, फिर कोई रोशनी नहीं होती
राह नजर आती है हजार, पर कोई मंजिल नहीं होती।
◆ इस तरह मोहब्बत को निखारा जाए
चांदनी रात को फूलों से संवारा जाए
जिसको सुनते ही मचल जाए जमाने वाले
कोई ऐसा गीत ख्यालों में उतारा जाए चाहते हैं।
◆ हम जिन्हें चाहते हैं वह चाहते हैं किसी और को
खुदा करें जिन्हें को चाहे वह भी चाहे किसी और को।
◆ तेरी बेवफाई का कोई गिला नहीं
क्या हुआ जो तू मुझे मिला नहीं
फिर भी खुदा से दुआ करेंगे हमनशी
तुझको वह मिले जो हमें भी मिला नहीं।
◆ शिकवा नहीं लब पर ,सिर्फ आंखों में आंसू है
जूबां तो हमारे बस में है, पर आँख बेकाबू हैं।
◆ कुछ राज ऐसे होते हैं जो बताए नहीं जाते
कुछ आंसू ऐसे होते हैं जो बहाएं नहीं जाते।
◆ दिल में थे बहुत जख्म मगर उन्हें दिखा ना सके
आए तो थे आंखों में अश्क पर उन्हें बहा ना सके।
◆ दिल जीत ले वह जिगर रखते हैं
कत्ल कर दे वह नजर हम भी रखते हैं
वादा किया है किसी को मुस्कुराने का
वरना आंखों में समंदर हम भी रखते हैं।
◆ जिस दिल में बसाया था प्यार उसका
उस दिल को हमने तोड़ दिया
वह बदनाम ना हो इसलिए
उसका नाम लेना छोड़ दिया।
◆ दर्द को दिल के सीने में छुपाना भी कला है
आंसुओं को बरसात में छुपाना भी कला है।
दोस्तों ! आशा है, बेवफाई पर बनाई हुई यह चुनिंदा शेरो शायरी आपको बेहद पसंद आई होगी। हम और भी बेवफाई पर बनाई हुई शेरो शायरी आपसे शेयर करते रहेंगे। आप हमेशा रूपमय इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
अवश्य पढ़े :- १] महिला संगीत संध्या पर हिंदी नाटिका
२] ज़िंदगी पर हिंदी कविता
३] प्रेरणादाई हिंदी शेरो शायरी
४] ज़िंदगी कैसे और भी खूबसूरती से जिए ?
Heart touching Shero Shayari on love
ReplyDelete