स्वीट कॉर्न से हम कई सारे आइटम्स बना सकते हैं। स्वीट कॉर्न खाने में
स्वादिष्ट है, साथ ही उसमें कई सारे पोषक तत्व छीपे हुए हैं। स्वीट कॉर्न
वेजिटेबल सूप बहुत ही पौष्टिक हैं, सुबह नाश्ते में उसे शामिल किया तो
हमारी बॉडी को नई एनर्जी मिलती है। तो चलिए, देखते हैं स्वीट कॉर्न
वेजिटेबल सूप की रेसिपी...
स्वीट कॉर्न - एक कटोरी
पत्ताकोबी - आधा कटोरी
मटर - आधा कटोरी
सुधारी हुई फ्रेंच बींस - आधा कटोरी
(घेवडें की सिंग)
काँर्नफ्लोअर - दो टेबलस्पून
दूध - दो कप
नमक - 1 टी स्पून
काली मिर्च - एक टी स्पून
शक्कर - 1/2 टी स्पून
विधि:
1) स्वीटकाँर्न में दूध डाल कर कुकर में एक सिटी आने तक पका लें।
2) बिंस (घेवडें की सींग), पत्ता कोबी, मटर मिक्सर में पीस लें।
3) एक कप ठंडे पानी में काँर्नफ्लावर घोल ले।
4) अब सभी सामग्री एकत्रित करके उसमें नमक, शक्कर, काली मिर्च डालकर उबाल ले।
दोस्तों आशा है, स्वीट कॉर्न वेजिटेबल सूप की हिंदी रेसिपी आपको बहुत पसंद आई होंगी। इस वेबसाइट पर अलग-अलग सूप की रेसिपीज दी हैं। इन्हें अपने नाश्ते में या खाने में जरूर शामिल किजीयेगा।
अवश्य पढ़े :- १] नामकरण हिंदी एंकरिंग
२] पति पर बनाई हिंदी कविता
३] डाइटिंग सूप हिंदी रेसिपी
स्वीट कॉर्न वेजिटेबल सूप हिंदी रेसिपी
Sweetcorn Vegetable Soup Recipe in Hindi
सामग्री:स्वीट कॉर्न - एक कटोरी
पत्ताकोबी - आधा कटोरी
मटर - आधा कटोरी
सुधारी हुई फ्रेंच बींस - आधा कटोरी
(घेवडें की सिंग)
काँर्नफ्लोअर - दो टेबलस्पून
दूध - दो कप
नमक - 1 टी स्पून
काली मिर्च - एक टी स्पून
शक्कर - 1/2 टी स्पून
विधि:
1) स्वीटकाँर्न में दूध डाल कर कुकर में एक सिटी आने तक पका लें।
2) बिंस (घेवडें की सींग), पत्ता कोबी, मटर मिक्सर में पीस लें।
3) एक कप ठंडे पानी में काँर्नफ्लावर घोल ले।
4) अब सभी सामग्री एकत्रित करके उसमें नमक, शक्कर, काली मिर्च डालकर उबाल ले।
दोस्तों आशा है, स्वीट कॉर्न वेजिटेबल सूप की हिंदी रेसिपी आपको बहुत पसंद आई होंगी। इस वेबसाइट पर अलग-अलग सूप की रेसिपीज दी हैं। इन्हें अपने नाश्ते में या खाने में जरूर शामिल किजीयेगा।
अवश्य पढ़े :- १] नामकरण हिंदी एंकरिंग
२] पति पर बनाई हिंदी कविता
३] डाइटिंग सूप हिंदी रेसिपी
0 Comment