जैन रवा उत्तप्पा बच्चों से लेकर बड़ो तक सब को बहुत पसंद आता है. अगर आपके घर मेहमान आये हुए हो और आपको कुछ अलग बनाना हो तो यह बहुत अच्छा विकल्प है। यह डिश आप नाश्ते में शामिल कर है। और यह डिश जल्द ही बन जाती है, ज्यादा समय भी नहीं लगता. तो पेश है, जैन रवा उत्तप्पा रेसिपी....
जैन रवा उत्तप्पा हिंदी रेसिपी
Jain Rawa Uttappa Receipe in Hindi
सामग्री :बारीक रवा - 2 कटोरी
छाछ - 2 कटोरी
पीसी हुई हरी मिर्च - 1 टेबल स्पून स्वादानुसार
जीरा
नमक - स्वादानुसार
शक्कर - आधा टी स्पून
टमाटर के टुकडे - आधा कटोरी
शिमला मिर्च के टुकड़े - आधा कटोरी
लौकी का किस - आधा कटोरी
पत्ताकोबी का किस - आधा कटोरी
ककडी का किस - आधा कटोरी
विधी:
रवा साफ करके छाछ और पानी में भिगो दें । 3-4 घंटे धूप में रखें।फिर उसमें हरी मिर्च , नमक, जीरा , सभी सब्जीयाँ डालें। नॉन स्टिक पैन पर घी लगाकर दोनों साइड से फ्राय करें ।
सुझाव:
1) टमाटर, शिमला मिर्च के टुकडे नॉन स्टिक पैन पर जब घोल डालेंगे तब भी डाल सकते हैं।
2) रवा उत्तप्पा के घोल को धूप में नहीं रखा तो भी चलेगा।
आशा है, जैन रवा ुट्टप्पा की यह बहोत ही सरल एवं सरस रेसिपी आपको बेहद पसंद आई होगी. ऐसी कई सारी नयी नयी हिंदी रेसिपी हम आपके सेवा में हाजिर करते रहेंगे तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ ये रेसिपी शेयर करना न भूले......
अवश्य पढ़े :- १] जैन तपस्या पर हिंदी नाटिका
२] जैन हिंदी नाटिका
३] जैन दिवाली हिंदी कविता
४] जैन मिसल पाव हिंदी रेसिपी
0 Comment