पानी के बिना इस सृष्टी की हम कल्पना भी नहीं कर सकते। जल ही जीवन है। कई ऐसे क्षेत्र है, जो बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है। आप गौर कीजिये..घर में यदि पानी की व्यापकता अच्छी रही तो वहाँ प्रसन्न लगता है, और पानी की कमी रही तो घर सूना सूना लगता है। आज बहोतसी जगह पानी पैसों से ख़रीदा जाता है। पानी की जीवन में क्या महत्ता है इस कविता के माध्यम से उजागर करने का प्रयास करती हूँ...
बूंद बूंद पानी को तरस जायेगा हर अकस
पानी...पानी... पानी....। पानी बिना अधूरी है जिंदगानी।। वाकई में बूंद-बूंद पानी के लिए हमें सदैव प्रयासरत रहना चाहिए क्योंकि पानी से ही जीवन है। दोस्तों ..."पानी" की इस कविता को जादा से जादा शेयर करें। ताकि सभी पानी के महत्व को समझे और उसका सदुपयोग करना सीखें।
अवश्य पढ़े :- १] गोदभराई हिंदी एंकरिंग स्क्रिप्ट
२] भ्रष्टाचार बनाई हिंदी कविता
३] कच्चे केले की हिंदी रेसिपी
"पानी" हिन्दी कविता
Hindi Poem on Water
बिन पानी के मच जायेगा जीवन में हाहाकार
पानी की एक बूंद पाने रहेगा हर कोई लाचार
जल के बिना रहेगा जीवन हमारा बेजान
अब तो मनुज इसकी अहमियत को पहचान
धरती का हर कोना हो जायेगा बिन पानी सूना
मुश्किल हो जायेगा बिन पानी तेरा जीना
पाँच तत्वों में पानी का होता है प्रमुख स्थान
गंगा, सरस्वती नदियों से तो है भारत देश की शान
पानी के लिये हम कर रहे है त्राहि त्राहि
कल के लिये क्यों खोद रहे है आज ही खाई
बूंद बूंद पानी को तरस जायेगा हर अकस
एक दिन पानी का हर रंग बता जायेगा वक्त
चिलचिलाती धुप का जब होगा तुमसे सामना
नामुनकिन हो जायेगा फिर पानी के बिन रहना
आकाश से गिरे बारिश के बूंद-बूंद को है बचाना
इस अनोखे तरीके को हर किसी को है अपनाना
तभी समेटकर रख पायेंगे अपनो के लिये पानी
अधुरी है पानी बिन हमारी जीवन कहानी
एक दिन सिर्फ हमारी आंखो में बच जायेगा पानी
हीरे पन्नो से भी मोल्यवान पानी की किंमत तूने
क्यों नही जानी
अवश्य पढ़े :- १] गोदभराई हिंदी एंकरिंग स्क्रिप्ट
२] भ्रष्टाचार बनाई हिंदी कविता
३] कच्चे केले की हिंदी रेसिपी
Best hindi poem on water
ReplyDeleteVery nice
ReplyDelete