बहन हमारी सबसे प्यारी दोस्त! जो हमें आईने की तरह सच और झूठ में फर्क दिखलाती है। हमारी गलतियां बता कर, हमें प्रगति पथ पर आगे बढ़ाती है। वह एक मां का रोल अदा करती हैं। हमारी उलझनों को चुटकीयों में सुलझाती हैं। हमारे सुख-दुख में साये की तरह हमारा साथ देती है। हमारा चेहरा देखकर वह हमारे दिल की बात जान लेती हैं । मैंने यह कविता अपनी प्यारी बहन 'भावना' के लिए बनाई थी। जो मेरी सबसे प्यारी दोस्त है, शिक्षक है, गाइड है, शुभचिंतक है। जिसे बेझिझक मैं अपने मन की हर बात बता सकती हूं। आप भी आपकी प्यारी बहन को ऐसी प्यारभरी शुभकामनाएं उनके जन्मदिन पर दे सकते हैं।
खुशनसीब होते हैं वह लोग जिन्हें बहन का प्यार मिलता है। बहन का साथ जिंदगी के हर लम्हो में मिलता रहे, एवं इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर अमर रहे, यही प्रभु के चरणों में कामना करते हैं।
अवश्य पढ़े :- १] नामकरण सेरेमनी हिंदी एंकरिंग स्क्रिप्ट
२] भाभी के जन्मदिन पर बनाई हिंदी कविता
३] हिंदी कविता माँ
बहन के जन्मदिन पर हिंदी कविता" प्यारी बहन"
Birthday Hindi Poem for Sister's Birthday
भगवान कि मुझ पर ज़रूर कृपा दृष्टि रही होगी
तभी तो उन्होंने आप जैसी बहन भेंट स्वरूप दी होगी
बहुत सीधा एवं सरल है आपका स्वभाव
जिंदगी में नहीं जिसके कोई अभाव
तभी तो उन्होंने आप जैसी बहन भेंट स्वरूप दी होगी
बहुत सीधा एवं सरल है आपका स्वभाव
जिंदगी में नहीं जिसके कोई अभाव
मेहनत, लगन से करते हैं आप हर काम
इसलिए तो लेते हैं आप का सब नाम
आपकी खूबसूरती के सभी यहां कायल है
आंखें और जुल्फों के तो न जाने कितने घायल है
आपने सदैव मेरी हिम्मत है बांधी
तभी तो आज मैंने यह सफलता है थामी
जब भी जरूरत रहे अपनी बहन को याद रखना
जिंदगी की दो राहों में मुझे कभी मत भूलना
मैं आपके साथ नहीं होकर भी आपके साथ रहूंगी
इसलिए तो लेते हैं आप का सब नाम
आपकी खूबसूरती के सभी यहां कायल है
आंखें और जुल्फों के तो न जाने कितने घायल है
आपने सदैव मेरी हिम्मत है बांधी
तभी तो आज मैंने यह सफलता है थामी
जब भी जरूरत रहे अपनी बहन को याद रखना
जिंदगी की दो राहों में मुझे कभी मत भूलना
मैं आपके साथ नहीं होकर भी आपके साथ रहूंगी
आपके जीवन की एक शुभचिंतक बनूंगी
हर जनम बहन के रूप में मुझे आप ही मिले
हर जनम बहन के रूप में मुझे आप ही मिले
आपका प्यार सदैव मेरे जीवन में खिले
आपके जन्मदिन पर ईश्वर से करती हूं यह प्रार्थना
आपके जन्मदिन पर ईश्वर से करती हूं यह प्रार्थना
हमेशा जीवन में साथ रहे 'रूपल' और 'भावना'।
खुशनसीब होते हैं वह लोग जिन्हें बहन का प्यार मिलता है। बहन का साथ जिंदगी के हर लम्हो में मिलता रहे, एवं इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर अमर रहे, यही प्रभु के चरणों में कामना करते हैं।
अवश्य पढ़े :- १] नामकरण सेरेमनी हिंदी एंकरिंग स्क्रिप्ट
२] भाभी के जन्मदिन पर बनाई हिंदी कविता
३] हिंदी कविता माँ
Best hindi poem on sister's birthday
ReplyDelete