बेटी
के बिना घर की शोभा नहीं, आभा नहीं। रौनक नहीं, कोई दमक नहीं। बेटी के
बिना तो घर सुना सुना लगता है। तभी तो कहां है, बेटा होना भाग्य की बात है
पर बेटी होना सौभाग्य की बात है। पहली बेटी, धन की पेटी! जब भी घर में एक बेटी का जन्म होता है तो कहते है लक्ष्मी
आई है। जी हां, बेटी को मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती का रुप मानते
हैं। उसके आने से खुशियां खनक जाती है। बेटी का जितना अपने माता-पिता से
लगाव होता है, उतना किसी का भी नहीं होता। बचपन से ही उसका अपने माता-पिता
से एक अनोखा रिश्ता रहता है। अपने हुनर और निडरता के साथ में वह एक बेटे की
कमी को भी पूरा कर सकती है। ऐसे लिटिल एंजेल का बहुत ही प्यारा नामकरण फंक्शन हम बहुत उत्साह के साथ मना रहे हैं।
बेटी के नामकरण के कार्यक्रम की हिंदी एंकरिंग / स्क्रिप्ट
Anchoring on Baby Girl Naming Ceremony in Hindi
जी हां मेरी प्यारी बहन 'भावना' के आंगन में एक प्यारी कली खिली है। जिसके आने से हमारे जीवन में खुशियां दमक गई है। न जाने कितने ही दिनों से हम नये मेहमान का इंतजार कर रहे थे और जब दिन भरने लग जाते हैं तब ज्यादा ही हम रोमांचित हो जाते हैं। जब भी उसका फोन आता तो लगता शायद नया मेहमान आ गया है। 5 नवंबर के दिन हमारा इंतजार खत्म हुआ और दीदी ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया। एक नन्ही आहट के आने से घर की बगिया महक गई है।आज हम उसके नामकरण के कार्यक्रम के लिए उपस्थित हुए हैं। तो आज का यह दिन हम उसे ढेर सारा आशीर्वाद, प्यार, ब्लेसिंग देकर , हंसते-खेलते हुए मनाते हैं।
दोस्तों यह तो हुई इस कार्यक्रम की दमदार शुरुआत! आप इस कार्यक्रम के दौरान कई सारे गेम ले सकते हैं, इस कार्यक्रम के लिए कुछ थीम्स रख सकते हैं , कुछ काव्य पंक्तियां, शेरो-शायरी के व्दारा इस कार्यक्रम को दमदार बना सकते हैं। तो आपके लिए हमने कुछ कविताएं,शेरो शायरी इस नामकरण कार्यक्रम के लिए बनाई हैं।
तो चलिए आज के इस कार्यक्रम की शुरूआत करते हैं, प्रभु का स्मरण करके ( आप आपके इष्ट देवता का नाम ले):-
जिनके स्मरण से होता है जीवन पावन , आत्मिक सुखों का बरसता है सावन
पंचपरमेष्टी भगवान का करके ध्यान , प्यारी नन्ही परी को देते हैं नाम।
नामकरण यह कार्यक्रम कोई साधारण कार्यक्रम नहीं है। आज बड़ों के आशीर्वाद से जो भी हमारा नाम रखा जाता है, उसका गहरा नाता जिंदगी भर के लिए हमसे जुड़ जाता है। नामकरण होता है, तब हम छोटे होते हैं, समझ नहीं होती है, लेकिन धीरे धीरे हमें सब उस नाम से पुकारते हैं और उस नाम से हमें लगाव हो जाता है। वही नाम हमारी पहचान बन जाता है, आज हमारे घर की लाडली, राज दुलारी कि नामकरण सेरिमनी तो हम उसे यही आशीर्वाद देते हैं कि वह अपने नाम से जानी जाएं, अपनी पहचान बनाएं।
अब आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा आपके प्रोग्राम के अकॉर्डिंग सेट कर सकते हैं। आपके लिए हमने कविता एवं शेरो शायरी बनाई हैं। जिसका यूज आप इस प्रोग्राम में करके इस प्रोग्राम को चार चांद लगा सकते हैं।
बेटी के नामकरण कार्यक्रम के लिए कविता
Poem on Baby girl
Namakaran Programme
आई है द्वार हमारे नन्ही कली
खुशियों से भर गई है झोली
प्यारी लगती है उसकी छोटी सी काया
उसने आकर हमारा जीवन महकाया
मुलायम मुलायम है उसका तन मन
लेने तरस जाते हैं हम सब जन
वो रोती है तो मन हो जाता है बेचैन
उसे शांत देखने के लिए आतुर रहते नैन
उसकी मीठी मुस्कान हमें है लुभाती
जीवन में सप्तरंगी छटा दमकाती
मिलेगा आज उसे प्यारभरा नाम
बढ़ाएगी परिवार में हमारी शान
प्यारी बेटी के आने से बरस गई है खुशियां
जीजी जीजाजी को बधाइयां बधाइयां ।
बेटी के नामकरण के कार्यक्रम पर शेरो शायरी
Shero-shayri on Baby Girl
Namakaran Programme
◆घर आंगन में हमारे खुशियां है छाई
एक नन्ही परी हमारे जीवन में आई।
◆नन्हीसी बिटिया रानी का चेहरा लग रहा है सुहावना
झूला रही है बुवा मासी उसका पालना।
◆ एक नन्ही परी का हुआ है हमारे जीवन में आगमन
खुशियों से दमक उठा है हमारा मन उपवन
आशीर्वाद शुभकामनाओं से लुटाना उसपर प्यार
आती रहे जीवन में उसके खुशियों की बहार।
दोस्तों इस तरह बेबी गर्ल नेमिंग सेरेमनी की एंकरिंग करके आप सबके दिल में अपनी जगह बना सकती हैं।
अवश्य पढ़े :- १] शादी समारोहण पर हिंदी एंकरिंग स्क्रिप्ट
२] बहन के जन्मदिन पर हिंदी कविता
३] गेट टुगेदर पर बनाई हिंदी कविता
Awesome anchoring of namakaran programme
ReplyDeleteVery nice 👌👌
ReplyDeletePlz suggest anchoring lines for baby boy naming ceremony in Hindi
ReplyDeletePlz suggest anchoring lines for baby boy naming ceremony in Hindi
ReplyDelete